
दौसा। लालसोट थाना पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। साइबर शील्ड अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई, जिसमें अभियुक्तों के कब्जे से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। थानाधिकारी रामनिवास के अनुसार, पुलिस की विशेष टीम ने साइबर शील्ड अभियान के तहत इन ठगों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
सूचना मिलने के बाद जिला साइबर सैल ने साइबर पुलिस पोर्टल पर एक रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें बताया गया था कि दो साइबर अपराधी लालसोट क्षेत्र में सक्रिय हैं और ठगी कर रहे हैं। इस जानकारी के आधार पर लालसोट थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
अभियुक्तों ने इन्स्टाग्राम पर चैनल बना कर गेम में खोए हुए पैसों को “100 प्रतिशत रिकवर” करने का झांसा दिया था और साइबर ठगी के पैसे अपने और अपने परिचितों के खातों में जमा कराए। गिरफ्तार मुल्जिम राकेश कुमार और धर्मराज दोनों शिवसिंहपुरा के रहने वाले हैं।
यह कार्रवाई साइबर अपराधों को लेकर पुलिस की कड़ी निगरानी और प्रभावी कदम को दर्शाती है।