जयपुर। उप मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने जयपुर स्थित परिवहन भवन से क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) प्रथम के सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। Rajasthan District

 

 

परिवहन मंत्री ने बताया कि यह जागरूकता रथ न केवल शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा का संदेश प्रसारित करेगा अपितु विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में भी जाकर छात्र-छात्राओं को जागरूक करेगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी के साथ-साथ सीपीआर एवं अन्य आपातकालीन चिकित्सा सहायता के विषय में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी।